ChhattisgarhRegionSports 
 38 वे नेशनल गेम में शामिल होंगे छग के 12 तीरंदाज, सीएम ने किया किट वितरित

रायपुर। उत्तराखंड राज्य के देहरादूर में 38 वां नेशनल गेम होने जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के 12 तीरंदाज खिलाड़ी भी शामिल होंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन खिलाडिय़ों को किट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेलो को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार भरपूर कोशिश कर रही है। पिछले दिनों बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया जिसमें यहां तीरंादाज खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इन खिलाडिय़ों को कोच और उपकरण की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर सकें। इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका उपस्थित थे।
 
 




