ChhattisgarhCrime
155 किलो नकली पनीर जप्त

सरगुजा। राखी के एक दिन पहले जिला प्रशासन के फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने तिलसी चौक स्थित एक मकान में छापा मारकर 155 किलो नकली पनीर बरामद किया है। बाजार में बड़ी मात्रा में रायपुर और दुर्ग से नकली पनीर अंबिकापुर आया था। अधिकारियों ने जांच के लिए पनीर का सैंपल लिया था। जाँच में यह नकली निकला। खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक आरआर देवांगन ने कहा, नकली पनीर के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
