ChhattisgarhRegion

बूढापारा में 110, सत्ती बाजार में 55 प्रतिबंधित चाइनीज माझा जप्त

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ मिलकर मोती पतंग भंडार बूढापारा और संजय पतंग भंडार सत्ती बाजार का नगर निगम उपायुक्त राजस्व श्रीमती जागृति साहू के मार्गनिर्देशन और कार्यपालन अभियंता नगर निवेश विभाग आशुतोष सिंह, जोन 4 सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू, उपअभियंता नगर निवेश श्री हिमांशु चंद्राकर, नगर निगम जोन 4 राजस्व एवं नगर निवेश विभाग की टीम के कर्मचारियों सहित पर्यावरण संरक्षण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान मोती पतंग भंडार बूढापारा से 110 नग और संजय पतंग भंडार सत्ती बाजार से 55 नग प्रतिबंधित चाइनीज मांझा मिला, जिसे तत्काल स्थल पर जप्त कर लिया गया है और आगे नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button