ChhattisgarhCrimeRegion

3 एएसआई समेत 11 पुलिसकर्मियों का तबादला

Share


बिलासपुर। जिले में पुलिस प्रशासन ने रेंज स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 3 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों सहित कुल 11 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। यह आदेश 14 जनवरी को आईजी डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा जारी किया गया।
जारी आदेश के अनुसार एएसआई ओमप्रकाश परिहार का कोरबा से बिलासपुर, जीवन सिंह का सारंगढ़ से जीपीएम और नीलाकर सेठ का सारंगढ़ से बिलासपुर तबादला किया गया है। वहीं प्रधान आरक्षकों की नई पदस्थापना के तहत निसार परवेज को जांजगीर से बिलासपुर, मनहरण सिंह मरावी को जीपीएम से कोरबा और दीपक मिश्रा को मुंगेली से बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है।
आरक्षकों के तबादलों के तहत ओमचन्द साहू को सारंगढ़ से रायगढ़, दिलीप तेंदुवे को सारंगढ़ से जांजगीर और सत्येंद्र सिंह बंजारे को सारंगढ़ से सक्ती स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा महिला आरक्षक तारन मिरे को मुंगेली से बिलासपुर और मोहपाल साहू को सक्ती से जांजगीर में तैनात किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button