ChhattisgarhCrimeRegion
11 पुलिस अफसरों व कर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
रायपुर। प्रदेश के 11 पुलिस अफसर-कर्मियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक के लिए चयन किया गया है। इस आशय की घोषणा शनिवार को की गई। विशिष्ट सेवा पदक पाने वालों में लालजी सिन्हा टीआई, भुवनेश्वर साहू एसआई, संजय पोट्टाम एसआई, बुधराम कोर्सा हेडकॉस्टेबल, कमलेश मरकाम कॉस्टेबल, श्रीमती अंजू कुमारी डीएसपी, दिनेश भास्कर कॉस्टेबल, छतराम गुरुपंच एसआई, हेमला नानडू हेडकॉस्टेबल, पारस मिंज हेडकॉस्टेबल, और मनोज पूनेम कॉस्टेबल शामिल हैं।