ChhattisgarhCrime
जुआ खेलते 11 लोग रंगे हाथ पकडे गए

दुर्ग। वैशाली और भिलाई नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर 10 नग मोबाइल, नगद 2,18,000 रुपए जब्त किया।
पुलिस को बीते दिनों मुखबिर से सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए रामनगर जलाराम केटर्स के पीछे ताश खेलते पकड़ा।
पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया। पकड़े गए लोगों में खुर्सीपार निवासी गोपाल कुमार अग्रवाल, स्मृति नगर निवासी प्रदीप लाया, वैशाली नगर निवासी एके जैन, दुर्ग निवासी बुधराम निर्मलकर, जामुल निवासी मनोज सिंह, वैशाली नगर निवासी पवन कुमार, स्मृति नगर निवासी अनूप कुमार धौटे, मोहन नगर निवासी शंक गेडवानी, वैशाली नगर निवासी विनोद अग्रवाल, जामुल निवासी रोहन अग्रवाल और वैशाली नगर निवासी राजेश आदि शामिल हैं।
