ChhattisgarhRegion
राप्रसे के 11 अफसर आईएएस पदोन्नत
रायपुर। केन्द्रीय डीओपीटी ने छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को आईएएस अवार्ड कर दिया है। पिछले माह हुई डीपीसी की सिफारिश के आधार पर आज प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है।
पदोन्नत किए गए अफसरों में संतोष देवांगन, अजय अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश कुमार, प्रकाश कुमार, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, तनूजा सलाम, हिना अनिमेश नेताम, अश्वनी देवांगन, डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, और आशुतोष पाण्डेय शामिल हैं। राप्रसे आईएएस अवार्ड करीब 4 सालों बाद हुआ है। वहीं जेल में बंद सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक, और तीर्थराज अग्रवाल के नाम फिलहाल यह लिफाफों में बंद रहेंगे। इसी तरह से लीना कोसाम, सौमिल चौबे और पंचभाई शामिल।