10967 आवारा मवेशियों को पकड भेजा गया गौठान, पशुपालको पर लगा 195000 जुर्माना

रायपुर। बुधवार को 10967 आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान में छोड़ा गया तथा पशुपालकों पर 1,95,000 रूपये का जुर्माना किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम रायपुर द्वारा जोन क्रमांक 9 क्षेत्र के डेयरी संचालकों जितेन्द्र डेयरी, गोपाल यादव, शरद यादव को रिहायशी क्षेत्रों में डेयरी का संचालन किये जाने पर डेयरी को किसी उपयुक्त व अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। जिससे कि स्थानीय आमजन को दुर्घटना, दुर्गंध एवं गंदगी जैसी समस्याओं का सामना करना ना पड़े ।
इसी प्रकार नगर निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोन 4 कमिश्नर ने पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक &4 क्षेत्र अंतर्गत यादव पारा राजातालाब के पशुपालक विशाल यादव द्वारा खुले में अपने पालतु पशुओ को सार्वजनिक स्थल पर छोडने के कारण हो रही दुर्घटनाओ और बार बार नोटिस और समझाईश देने के बाद भी मवेशियों को घर से बाहर खुले में छोड देने पर संबंधित पशुपालक विशाल यादव के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने पंडरी पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवायी जा चुकी है। जिन पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थलों पर खुले में छोड़ा जा रहा है, उन्हें निगम अधिनियम 1956 की धारा 264, &40 के अंतर्गत समझाईश दी जा रही है एवं नोटिस भी जारी किये जा रहे हैं। निदान 1100 में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। जिस भी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी द्वारा इस कार्य के प्रति अवहेलना की जा रही है उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है तथा आगे भी की जायेगी।







