Madhya Pradesh
धान केंद्र में 109 बोरी बारदाना चोरी, पुलिस कार्रवाई में

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हिंडोरिया शासकीय धान खरीदी केंद्र से 109 बोरी बारदाना चोरी का बड़ा मामला सामने आया। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रबंधक अशोक पटेल ने बारदाना कम पाया और तत्काल थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी में इस्तेमाल ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। प्रारंभिक जांच में ट्रॉली में बड़ी संख्या में बारदाना भरा पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी में शामिल लोगों की पहचान तथा उनके मकसद की पड़ताल कर रही है। घटना के बाद खरीदी केंद्र से जुड़े कर्मचारियों और किसानों में चिंता का माहौल है। किसान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और नियमित निगरानी की मांग कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जांच जारी है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।







