ChhattisgarhRegion

बिचौलिए से 24.99 लाख मूल्य के 1055 क्विंटल अवैध धान किया जब्त

Share


रायपुर। बलौदाबाजार भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा कोचिये आउट बिचौलिए पर.कड़ी निगरानी की जा रही है। शनिवार को राजस्व अनुभाग भाटापारा एवं पलारी में बिचौलिए से 24.99 लाख रुपये के 1055 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुभाग भाटापारा में एसडीएम श्यामा पटेल के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं मण्डी की संयुक्त टीम ने भब्य ट्रेडर्स सूरजपुरा से 28 क्विंटल अवैध धान मूल्य 66332 रुपये का जब्त किया गया।खैरा के माखन गिरि गोस्वामी से 16.40 क्विंटल अवैध धान मूल्य 38851 एवं रिद्धि सिद्धि एग्रो इंडस्ट्रीज से 23,74,183 रुपये मूल्य का 1000 क्विंटल अवैध धान जब्त कर गोदाम सील किया गया।अनुविभा$ग पलारी में ग्राम जर्वे के जलेश्वर साहु के दुकान से 11.2 क्विंटल अवैध धान मूल्य 25760 रुपये जब्त कर जर्वे के बालकदास को सुपुर्द किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button