ChhattisgarhCrimeRegion
शराब दुकान की छत तोडकर 1008 पौव्वा व्हिस्की पार

रायपुर। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे शराब दुकान की छत तोड़कर 1008 पौव्वा व्हिस्की लेकर चंपत हो गए। दुकान के सेल्स मैनेजर अजय लहरी की रिपोर्ट पर नेवरा पुलिस ने चोरों की तलाश की जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेवरा के देशी शराब दुकान में 12 मार्च की रात अज्ञात चोर करीब 2.54 बजे दुकान की छत तोड़कर नीचे उतरे और 1008 पौव्वा व्हिस्की जिसकी कीमत 1.31 लाख है को लेकर चंपत हो गए। दुकान के सेल्स मैनेजर अजय लहरी ने इसकी जानकारी तीन दिन बाद शनिवार शाम को नेवरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात चोरों की खोजबीन में लग गई है।
