ChhattisgarhPoliticsRegion

100 मकानों पर चला बुलडोजर, बेघर परिवारों के साथ बीजापुर विधायक ने किया नेशनल हाईवे जाम

Share


बीजापुर। जिले के न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित चट्टानपारा इलाके में अवैध अतिक्रमण बताते हुए बीजापुर प्रशासन ने 16-17 जनवरी को 2 दिन की कार्रवाई में 100 मकानों पर बुलडोजर चला दिया है। बुलडोजर कार्रवाई के बाद रविवार को हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब पीडि़तों के समर्थन में कांग्रेस के बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी बेघर हुए 100 परिवारों के साथ नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। रायपुर-हैदराबाद मार्ग नेशनल हाईवे 63 में बैठकर प्रभावित परिवारों ने नुकसान का मुआवजा मांगा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा ।करीब एक घंटे बाद नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) बी.एल. नूरेटी मौके पर पहुंचकर विधायक और अधिकारियों के बीच पीडि़तों के पुनर्वास और वैकल्पिक बसाहट को लेकर चर्चा की गई है। पीडि़त परिवारों का कहना है कि वे पहले ही नक्सल हिंसा के चलते अपना सब कुछ छोड़कर यहां आकर बसे हैं, और अब प्रशासन की इस कार्रवाई से उनका आशियाना दोबारा उजडऩे की कगार पर है। विधायक के समझाइश के बाद पीडि़त सड़क से उठे और चर्चा के लिए बस स्टैंड की ओर बढ़े। कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर खुलवा दिया है।
विदित हो कि प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण बताते हुए 100 मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया था। तब से बेघर हुए लोग टेंट लगाकर रह रहे है। इस कार्रवाई के बाद भीषण ठंड में महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर नजर आए। पीडि़त परिवार अलाव जलाकर और जैसे-तैसे भोजन की व्यवस्था कर रात काटते दिखे। पीडि़तों में डीआरजी जवानों के 8 से 10 परिवार भी शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा नक्सली भय के चलते अंदरूनी इलाकों से पलायन कर आए परिवार भी यहां बसे थे। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रशासन से मांग की है कि बेघर हुए लोग जहां पर भी टेंट के सहारे बैठे है, उन्हें वहीं जमीन-घर दिया जाए। भविष्य में फिर इस तरह की कार्रवाई ना हो इसका ठोस आश्वासन दिया जाए। प्रभावितों को मूलभूत सुविधाएं मिले। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
विधायक विक्रम मंडावी ने प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘गरीब और नक्सल पीडि़तों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जबकि भाजपा के प्रभावशाली लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं हो रही। यह अन्याय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।Ó उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता संजू लुंकड मुख्यमार्ग के पेट्रोल पंप के पास अतिक्रमण किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button