कड़ी धूप में 10 साल की बेटी ने भेड़ाघाट जाने की जिद, मना करने पर कर ली आत्महत्या
Suicide Case: मध्य प्रदेश की जबलपुर शहर में इन दिनों 42 डिग्री से ज्यादा तापमान चल रहा है, शहर लू की चपेट में है, इस दौरान यदि कोई 10 वर्षीय लड़की अपनी मां से भेड़ाघाट जाने की जिद करने लगे, तो मां को क्या करना चाहिए? जाहिर है कि मां को समझाना चाहिए कि अभी धूप में नहीं जाना चाहिए, कुछ ऐसा ही 10 वर्षीय तेजस्वनी जो लिटिल वर्ल्ड की पांचवी कक्षा में पढ़ने हैं उसकी मां ने किया. बेटी को समझाया कि अभी होमवर्क कर लेते हैं फिर धूप कम होने पर भेड़ाघाट चलेंगे, लेकिन जिद पर अड़ी 10 साल की मासूम ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह मामला जबलपुर के जसूजा सिटी में रहने वाले अशोक कुमार भलावी की पुत्री तेजस्विनी की आत्महत्या का है. उसने अपनी मां से भेड़ाघाट घूमने की जिद की थी, लेकिन भीषण गर्मी के चलते मां ने उसे समझाया कि अभी स्कूल के प्रोजेक्ट कर लेते हैं. फिर भेड़ाघाट चलेंगे ताकि गर्मी कम हो जाए.
थोड़ी देर में अनमनी तेजस्विनी बाथरूम जाने के लिए अपने कमरे में गई और पर्दे से लटक कर आत्महत्या कर ली. कुछ देर मां ने इंतजार किया लेकिन जब तेजस्विनी नहीं लौटी तब उन्होंने जाकर देखा तो तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी.