Madhya Pradesh
बिजली महंगी होने वाली10% टैरिफ बढ़ोतरी का प्रस्ताव

मध्यप्रदेश की जनता को फिर बिजली का झटका लग सकता है। कंपनी ने 10% टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है। मामले को लेकर लगी याचिका पर विद्युत नियामक आयोग ने सुनवाई की है और जनता के सुझाव लेने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी और तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने वित्त वर्ष 2026-27 से टैरिफ बढ़ाने की याचिका दाखिल की है। नियामक की मंजूरी मिलने पर 1 अप्रैल 2026 से बढ़े हुए रेट लागू होंगे। कोयले में जीएसटी दर घटने के बावजूद कंपनियों ने घाटा बताया है।







