Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में पन्ना नेशनल पार्क के लिए 10 नई वीविंग कैंटर बसें शुरू

Share

मध्यप्रदेश पर्यटन को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई ऊंचाई दी है। 8 दिसंबर को पन्ना नेशनल पार्क (PTR) के मड़ला गेट से उन्होंने 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने इन बसों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया है। नई आरामदायक बसों में एक साथ 19 पर्यटक बैठ सकते हैं और ये अन्य सफारी वाहनों की तुलना में लंबी व ऊंची होने के कारण बेहतर दृश्य और अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी। बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बसें अधिक सुरक्षित मानी जा रही हैं। नई कैंटर बसों के संचालन से पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग न होने पर भी जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे और अब एंट्री गेट पर ही सफारी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रति व्यक्ति/प्रति राउंड इसके लिए शुल्क लगभग 1150 से 1450 रुपए रहेगा। ये बसें पन्ना के साथ-साथ बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, परसिली सहित अन्य नेशनल पार्कों और पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के लिए संचालित की जाएंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button