ChhattisgarhCrimeRegion
छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगाने 10 लाख की ठगी, 7 वर्ष बाद हुआ गिरफ्तार

रायपुर। छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगाने का झांसा देकर 7 वर्ष पहले 10 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परसों ही धारा 420,34 भादवि का मामला दर्ज किया था।
कौशल्या चंदेल 40 निवासी जोधापुर डाक बंगला वार्ड धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शंकर लाल साहू ग्राम रानी जरौद थाना सुहेला बलौदा बाजार हाल पता- पंकज गार्डन के पास खो-खो पारा एवं रामाधार बंजारे एक राय होकर कौशल्या को अमीनपारा हरिजन सेवक संघ रायपुर में सदस्यता व छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगाने के नाम 20.10.2017 से 20.02.2018 के मध्य किस्तों में कुल 10 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है।
