ChhattisgarhCrime

सुरक्षाबलों को निशाना बनाने लगाया गया दस किलो का आईईडी किया निष्क्रिय

Share

बीजापुर। गोरना-मनकेली मार्ग पर सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान एक शक्तिशाली कमांड आईईडी को निष्क्रिय किया।
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचने की नीयत से लगाया गया था। गौरतलब है कि इसी गांव में शुक्रवार को नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। इसके अगले ही दिन नक्सलियों ने सड़क पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था। लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं हो पाई।
शनिवार को डीआरजी बीजापुर, थाना बीजापुर और बीडीएस टीम संयुक्त रूप से गोरना-मनकेली मार्ग पर डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान जवानों को सड़क किनारे इलेक्ट्रिक तार दिखाई दी। उन्होंने तत्काल इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी ली। इस दौरान सुरक्षाबलों को एक स्टील के टिफिन बॉक्स में छुपाकर रखे 10 किलोग्राम का शक्तिशाली कमांड आईईडी बरामद हुआ। यह आईईडी 70- 80 मीटर लंबी बिजली के तार से जुड़ा था। बीडीएस टीम ने विस्फोटक को सावधानीपूर्वक निष्क्रिय कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button