Chhattisgarh
खरसिया-छाल रोड बस-ट्रेलर भिड़ंत में 1 की मौत, 15 घायल

रायगढ़। खरसिया-छाल रोड पर बुधवार सुबह यात्री बस और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, सत भावना बस खरसिया से कापू की ओर जा रही थी, तभी छाल रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।







