मर्डर केस में गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे के साथ एक गिरफ्तार

भिलाई। कल रात दुर्ग जिले के जेवरा चौकी में आपसी रंजिश से जुड़े गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में जेल से छूटते ही दीपक ठाकुर ने अवतार मरकाम से बदला लेने के लिए साजिश रची। उसने कल रात आकाश मजूमदार और मुकेश चीरा के साथ मिलकर अवतार मरकाम की हत्या कर दी। आकाश मजूमदार ने अवतार मरकाम को फोन कर दीपक से पुराने मामले में सुलह करवा देने की बात कहते हुए इंदर ढाबा बुलाया। फोन के बाद अवतार देर रात इंदर ढाबा के पास पहुंचा। वहां पहले से दीपक ठाकुर और मुकेश चीरा मुंह में नकाब बांध कर खड़े हुए थे। जैसे ही अवतार ढाबा के पास पहुंचा, दोनों ने मिल कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो अवतार गंभीर हालत में मिला। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
