Madhya Pradesh
रणजीत हनुमान प्रभात फेरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इंदौर में 12 दिसंबर को अतिप्राचीन श्री रणजीत हनुमान जी महाराज की प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं। इस फेरी में 600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि मंदिर परिसर में अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो पूरे 5 से 6 किलोमीटर मार्ग पर निगरानी रखेगा। सुरक्षा की कमान डीसीपी आनंद कलंदगी के हाथों में है और प्रभात फेरी को चार जोन में विभाजित किया गया है। 300 के करीब सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे निगरानी के लिए लगाए गए हैं। फेरी में भारी संख्या में महिलाओं के शामिल होने के कारण महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। मंदिर प्रशासन के वालंटियर फेरी के धार्मिक अनुशासन बनाए रखने में मदद करेंगे और किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।







