ChhattisgarhRegion

महतारी वंदन की राशि आने का संदेश आते ही खिल उठता है रेखा का चेहरा

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। मोबाइल पर महतारी वंदन की राशि आने का संदेश आते ही रेखा कैवर्त का चेहरा खिल उठता है। हर महीने समय पर राशि का इंतजाम हो जाने से बच्चों का ट्यूशन फीस और फाल-अस्तर की खर्च से रेखा चिंतामुक्त हो गई है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही 42 वर्षीय रेखा गौरेला विकासखण्ड के ग्राम सारबहरा की निवासी है। एकमात्र छोटे से टेलरिंग की दुकान के भरोसे घर गृहस्थी का काम चला रही रेखा को जब से महतारी वंदन की राशि मिलना शुरू हुआ है, उनके जीवन में नई खुशहाली का संचार हुआ है।
महतारी वंदन योजना के बारे में पूछने पर रेखा का कहना है कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी हम जैसे गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने एक-एक हजार रूपए सीधे उनके खाते में डालेंगे, लेकिन उन्होंने महिलाओं के प्रति जो सम्मान दे रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है। मैं मुख्यमंत्री जी का बहुत आभारी हूं और उनका धन्यवाद करती हूं। रेखा की तीन पुत्री और एक पुत्र है, सभी पढ़ाई कर रहे हैं। पहले वे घरेलू खर्चे को लेकर तनावग्रस्त रहती थी, अब बच्चों की फीस के साथ-साथ दुकान में अस्तर-फाल खरीदने के लिए पैसे की व्यवस्था हो जाने से तनावमुक्त हो गयी हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button