ChhattisgarhCrime

मकान मालकिन घर में चला रही थी अनैतिक देह व्यापार, दो ग्राहक सहित हुई गिरफ्तार

Share


दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने जयंती नगर स्थित एक मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए मकान मालकिन सहित दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।
जयंती नगर के मकान मालकिन शशि उपाध्याय उम्र 63 साल अपने मकान में अवैध धन अर्जित करने के मकसद से देह व्यापार का संचालन कर रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधर पर टीम के एक सदस्य को ग्राहक बनाकर उक्त मकान में भेजा। उसका इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारा और मकान मालकिन शशि उपाध्याय की तलाशी लेने पर उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, 12,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और चिन्हित किए गए 500-500 रुपये के दो नोट बरामद किए गए। मकान के कमरों की तलाशी के दौरान दो ग्राहक, जसप्रीत सिंह उम्र 33 साल निवासी संतराबाड़ी दुर्ग और लखन सिंह उम्र 32 साल निवासी जयंती नगर, मोहन नगर भी आपत्तिजनक हालत में पाए गए. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से भी नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर जब्त किया गया।
पूछताछ में मकान मालकिन शशि उपाध्याय ने अवैध रुप से देह व्यापार कराने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों शशि उपाध्याय, जसप्रीत सिंह और लखन सिंह के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, और 7 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि मौके पर कांकेर, रायगढ़ और कोलकाता की लड़कियां मौजूद थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button