Chhattisgarh

बिलासपुर में 698 नशीली कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Share

बिलासपुर। नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 12 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर घुटकू मुख्य मार्ग में दबिश देकर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी आरिफ मोहम्मद (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 698 प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल, एक स्विफ्ट कार, एक मोबाइल फोन और 300 रुपये नकद सहित कुल 3,14,837 रुपये का माल जब्त किया गया। जब्त की गई कैप्सूल की अनुमानित कीमत 4,537 रुपये बताई गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था। कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह नशे की कैप्सूल कहां से लाता था और किसे सप्लाई करता था। यह कार्रवाई जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button