Madhya Pradesh
बैतूल जिला अस्पताल में शराबियों का उत्पात, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

मध्य प्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में बीती रात शराबियों ने उत्पात मचाकर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। एक शराबी युवक ने महिला के साथ अभद्रता की, जिसके जवाब में महिला ने उसे पीट दिया। मार खाने के बाद युवक महिला के पैर छूकर माफी मांगता नजर आया। वहीं दूसरी घटना में एक अन्य शराबी ने अस्पताल के गार्ड से झूमाझटकी की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अस्पताल में मरीजों की बजाय शराबियों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ी चिंता जताई जा रही है।







