ChhattisgarhMiscellaneous

बच्चे के साथ महिला नाले में बही, दोनों की मौत

Share

बलरामपुर। अपने बच्चे के साथ मायके से ससुराल लौट रही महिला उफनते नाले बह गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव नदी से बाहर निकाला। घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के साही टोंगरी की है। आमगांव की पहाड़ी कोरवा महिला रजनी कोरवा पति किशुन कोरवा अपने दो साल के बच्चे के साथ सप्ताहभर पहले मायके गई हुई थी। वापस ससुराल लौटते वक्त नाले के बहाव में फंस गई।
पानी के तेज बहाव में बेटे के साथ बह गई। सूचना पर मौके पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने दोनों का शव नदी से बाहर निकाला। परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ शवों को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button