ChhattisgarhCrime

“फरार बांग्लादेशी आरोपी अजमीर शेख दुर्ग स्टेशन पर गिरफ्तार”

Share

मुंबई पुलिस की गोपनीय सूचना के आधार पर दुर्ग जीआरपी ने शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस के एस-1 कोच से अजमीर शेख नामक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। आरोपी मुंबई में दर्ज मामले का फरार था और कोलकाता होते हुए बांग्लादेश भागने की फिराक में था। 7 नवंबर को सूचना मिलने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर टीम तैनात की गई और ट्रेन के पहुंचते ही दबिश दी गई। आरोपी के पास पासपोर्ट, वीजा या कोई वैध पहचान पत्र नहीं मिला। उसे मुंबई पुलिस को सौंपने के लिए फ्लाइट से रायपुर लाया गया और सड़क मार्ग से दुर्ग पहुंचाया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि अजमीर शेख का नेटवर्क भारत में सक्रिय हो सकता है, इसलिए खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय कर उसकी गहन जांच की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button