ChhattisgarhRegionUncategorized

नक्सल प्रभावित 20 गांवों में लगेंगे सोलर हाईमास्ट, मेंटेनेंस की व्यवस्था नही होने पर होगा निर्रथक

Share


जगदलपुर । बस्तर संभाग में क्रेडा विभाग जल जीवन मिशन के तहत गांवों में टंकी बनाकर सोलर सिस्टम से पानी सप्लाई कर रहा है। इधर दूसरी ओर नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर जिले के करीब 20 से अधिक गांवों को सौर हाईमास्ट लाइट से रौशन करने की योजना बनाई है। क्रेडा के अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित गांव पूवर्ती, सालातोंग और सिलगेर में सौर हाईमास्ट लगाए हैं। दंतेवाड़ा के कामालूर, बासनपुर, धुरली, गामावाड़ा में इसका काम पूरा कर लिया है। नारायणपुर के मसपुर, मेटानार, कस्तूरमेटा, ईरकभट्टी, कानागांव व हिकपाड़ में लाइट लगाई जा रही है। विदित हाे कि इससे पूर्व भी नक्सल प्रभावित गांवों में क्रेडा विभाग सोलर सिस्टम लग चुका है लेकिन मेंटेेनेस के अभाव में इन इलाकाें में लगाये गये सोलर सिस्टम पूरी तरह से बंद पड़े है। जिसका लाभ ग्रामीणाें काे नही मिल पा रहा है, यदि नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकाें में लगाये जाने वाले सोलर सिस्टम की मेंटेनेंस की व्यवस्था नही की जाती है, ताे यह निर्रथक साबित हाेगा। इसकी बानगी दंतेवाड़ा जिले के घुर नक्सल प्रभावित दुर्गम पहाड़ी इलाका में बसा ग्राम गाेगुंड़ा में देखने काे मिलता है, जहां क्रेडा के जरिए लगाए सोलर लाइट जरूर नजर आते हैं, लेकिन सालों से मेंटेनेंस नहीं होने से अधिकांश खराब पड़े हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button