ChhattisgarhCrimeRegion

डाक्टर ने देखा प्रेमी युगल को आपत्तिजनक अवस्था में, दोनों ने कर दी पिटाई

Share


रायपुर। कमल विहार के सेक्टर- 9 में रविवार की दोपहर प्रेमी युगल को डाक्टर सुजीत परिहार ने आपत्तिजनक अवस्था में देखकर कर उसे समझाइश दे रहे थे कि दोनों ने डाक्टर की जमकर पिटाई करते हुए पत्थर से सिर पर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पहले तो डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन युवती फरार होने में कामयाब हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर दो बजे कमल विहार सेक्टर- 9 में एक प्रेमी युगल आपत्तिजनक अवस्था में था, तभी वहां से गुजर रहे डॉक्टर सुजीत परिहार ने उन्हें देखकर समझाइश दी। इस पर दोनों तैश में आ गए और डाक्टर पर ही टूट पड़े। दोनों ने पहले डॉक्टर की लात घूसों से पिटा और फिर बड़ा-सा पत्थर डॉक्टर पर दे मारा। तभी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने मारपीट कर रहे युवक को धरदबोचा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन युवती वहां से भाग खड़ी हुई। लहुलुहान डाक्टर को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। डॉक्टर परिहार भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी हैं। आरोपी युवक का नाम मोहन यादव है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button