ChhattisgarhCrimeRegion

जिला अस्पताल से फरार हुआ विचाराधीन बंदी, प्रहरी जनार्दन निलंबित

Share

धमतरी। जिला जेल धमतरी में निरुद्ध विचाराधीन बंदी पंचू निषाद को इलाज के लिए प्रहरी जनार्दन भोई लेकर आए थे लेकिन बंदी अस्पताल के शौचालय से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। इस मामले में जेल प्रशासन ने तत्काल प्रहरी को निलंबित कर दिया और 48 घंटे बाद कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस बंदी की तलाश में जुट गई है। सहायक जेलर एनके डहरिया ने बताया कि 24 नवंबर को प्रहरी जनार्दन भाई की ड्यूटी बंदियों के स्वास्थ्य चेक कराने में लगी थी। इसी दौरान विचाराधीन बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद पिता गणेश राम निषाद उम्र 37 वर्ष चंदली बालपुर थाना चंदनपुर जिला सक्ती जो थाना कुरूद धारा 331(3), 35(1) बीएनएस के तहत 15 सितंबर को जेएमएफ सी न्यायालय कुरूद के आदेश से जिला जेल धमतरी में निरूद्ध था। 24 नवंबर की दोपहर 12 बजे अचानक सीने में दर्द एवं पेट दर्द होना बताया, जिसे ईलाज के लिए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी लेकर गया था। बंदी का ईलाज कराने दौरान डक्टर ने दवाई देकर कुछ देर रूकने के लिए कहा। उसी बीच बंदी शौचालय जाना है बोला तब उसे लगभग 3 बजे हथकड़ी बंधा हुआ स्थिति में शौचालय ले जाकर उसकी निजता का ध्यान रखते हुए शौचालय में बंदी को अंदर करके शौचालय के बाहर खड़ा था। जिला अस्पताल का शौचालय सार्वजनिक स्थान होने से शौचालय में भीड़ होने से बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद अपने हाथ से हथकड़ी को निकाल कर शौचालय में हथकड़ी को छोड़ कर फरार हो गया। जिला अस्पताल व बस स्टैंड तथा आस पास में तलाश किया, पर नहीं मिला। प्रहरी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में पंचू निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 262 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। वहीं इस मामले में उन्होंने तत्काल प्रहरी जर्नादन भोई को निलंबित कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button