गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, रुपए 18 पैसे हुआ कमजोर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार लगातार गिरता ही जा रहा है। मंगलवार को सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 130.09 अंक की गिरावट के साथ 80760.93 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 19.55 अंक टूटकर 24,661 के आस-पास ट्रेड कर रहा था। शुरुआती दौर में निफ्टी पर ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, जियो फाइनेंशियल प्रमुख लाभ में देखे गए, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे।
सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज़्यादा गिरावट में रहे। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और ट्रेंट के शेयर लाभ में रहे।
रुपया 18 पैसे हुआ कमजोर: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे कमजोर होकर 86.88 पर पहुंच गया। महीने के आखिर में डॉलर की बढ़ती मांग और लगातार हो रही विदेशी फंड्स की निकासी के कारण रुपये पर दबाव बना रहा। फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, आयातकों की ओर से डॉलर की निरंतर मांग के चलते अमेरिकी मुद्रा की मांग बनी हुई है, जिससे रुपया कमजोर हुआ है। घरेलू मुद्रा में नकारात्मक रुझान देखने को मिला। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 86.76 पर खुला और शुरुआती कारोबार में यह 86.88 के निचले स्तर तक पहुंच गया, जो इसके पिछले बंद भाव से 18 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
