एक लाख के ईनामी 8 नक्सलियों ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत शनिवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में 1 लाख के ईनामी 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 226 ईनामी सहित कुल 961 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
मंगडू मड़काम उम्र 30 वर्ष निवासी टेकलगुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा टेकलगुड़ा पंचायत सीएनएम सदस्य ईनाम 50 हजार रूपये, देवा राम कुंजाम उम्र 26 वर्ष निवासी रेवाली बचेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ककाड़ी पंचायत सीएनएम सदस्य ईनाम 50 हजार रूपये, हड़मा सोड़ी उम्र 48 वर्ष निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर तिमेनार जीआरडी सदस्य, बुधराम मड़काम उम्र 28 वर्ष निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर भैरमगढ़ एरिया छात्र संगठन सदस्य, जोगा मड़काम उम्र 27 वर्ष निवासी ककाड़ी कामापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ककाड़ी पंचायत डीएकेएमएस सदस्य, श्रीमती पायकी कोवासी 26 वर्ष निवासी मदपाल कुड़मेरपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर मदपाल केएएमएस सदस्य, सिगरेट वंजामी उम्र 30 वर्ष निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर पोमरा पंचायत भूमकाल मिलिशिया सदस्य, पायकू वंजामी उम्र 50 वर्ष निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर पोमरा पंचायत भूमकाल मिलिशिया सदस्य ने आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी (आसूचना शाखा) दन्तेवाड़ा, 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ का योगदान रहा।
