अखिलेश यादव के खिलाफ लखनऊ में लगे पोस्टर और पूछा सवाल

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है, “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे?” गौरतलब है कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी ने एक विवादित बयान दिया था, जो इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है। लखनऊ में अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सुभाष यदुवंश ने पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में ये भी लिखा है कि अखिलेश यादव पर धिक्कार है।
मौलाना साजिश रशीदी ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को लेकर विवादित बयान दिया था। डिंपल यादव ने कुछ दिनों पहले एक मस्जिद का दौरा किया था। उनके इस दौरे के वीडियो और फोटोज भी वायरल हुए थे। इस दौरान डिंपल ने जो कपड़े पहने थे, उनके पहनावे को लेकर मौलाना साजिश रशीदी ने विवादित बात कही थी। मौलाना की इस विवादित टिप्पणी पर भाजपा ने भी नाराजगी जाहिर की और सोमवार को संसद परिसर में एनडीए सांसदों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और बयान पर विरोध दर्ज कराया। सांसदों का कहना है कि अखिलेश यादव ने मौलाना की टिप्पणी पर चुप्पी क्यों साध रखी है?
मौलाना साजिश रशीदी भारत में मस्जिदों के इमामों के संगठन ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन का अध्यक्ष है। वह धार्मिक और सामाजिक बयानों को देने की वजह से चर्चित हैं।
