ChhattisgarhLife StyleRegion

स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर तब तक चलों जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लें – कमलेश्वरी

Share


00 एनएसएस छात्रों को व्यक्तिगत रूप विकसित होने में करता हैं मदद – अग्रवाल
00 गुरुकुल कॉलेज में सात दिवासीय विशेष शिविर शुरु
रायपुर। हमें हमेशा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलना चाहिए और हमें यह तब तक चलना चाहिए जब तक हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेंगे। इसके साथ ही हमें अपने कार्यों में बदलाव लाकर समाज के लिए कार्य करना होगा। इस उद्देश्य को लेकर वे अगर चलेंगे तो एक न एक दिन वे जरुर कामयाब होंगे। उक्त बातें गुरुकुल महिला महाविद्यालय के द्वारा मॉडल गल्स हॉस्टल अटारी में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा 26 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्धघाटन अवसर पर जारवाय की पार्षद श्रीमती कमलेश्वरी वर्मा ने कहीं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्म संगठन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनएसएस छात्रों को व्यक्तिगत रूप के साथ ही समूह के रूप में भी विकसित करन में हमेशा मदद करता है । एनएसएस गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यों के लिए स्वयंसेवा करने से छात्रों को आत्मविश्वास तो मिलता ही है साथ ही उनका नेतृत्व कौशल भी विकसित होता है। इसके साथ ही उन्हेंविभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न लोगों के बारे में जानने का मौका भी मिलता है।
शासकीय आदर्श महाविद्यालय अटारी के प्राचार्य डॉ अभय जोगेलकर ने स्वयं सेवको को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप जिस उद्देश्य को लेकर यहां आए हैं उससे जरुर पूरा करें और समाज के लोगों को इस बारे में जरुर बताएं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोक कलाकार डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर, व्यापारिक संघ टाटीबंध के अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व पार्षद मनीष जी, प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वाल्यानी, महिला स्व सहायता के अध्यक्ष नवीन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रात्रि लहरी के साथ स्वयं सेवक, शिक्षक, छात्राओं के अलावा आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button