ChhattisgarhCrime
बीएमओ कार्यालय का लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुंगेली। मुंगेली जिले में एसीबी ने बीएमओ कार्यालय मुंगेली में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को 54,000 रुपये की रिश्वत ( लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ग्राम फंदवानी निवासी ललित सोनवानी हाल ही में 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने 5 जुलाई को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान के बदले बृजेश सोनवानी ने 61,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत सही पाए जाने पर सत्यापन किया गया। आरोपी अकाउंटेंट पहले ही 7,000 रुपये ले चुका था। इसके बाद आज शेष राशि 54,000 रुपये लेने के लिए आरोपी को तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे पर बुलवाया गया। जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
