Uncategorized
नहर में बहे जेसीबी ड्राइवर का शव मिला

कोरबा। दो दिन पहले नहर में गिरी जेसीबी मशीन के चालक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक सन्डैल निवासी अमित पटेल है।
गौरतलबी हैं कि यह हादसा 18 सितंबर की रात को हुआ था। नहर किनारे काम कर रहे जेसीबी पानी में गिर गई थी। कुछ लोगों के अनुसार चालक ने वाहन को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन रिवर्स लेते समय दोबारा नहर में पलट गई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। नहर का बहाव तेज होने के कारण चालक बह गया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि नगर सेना और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दो दिन की खोज के बाद शव ग्राम रीवाबहार में बरामद किया गया। मृतक अमित परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है।
