Chhattisgarh
नक्सलियों ने सरेंडर का संकेत दिया, सरकार तैयार

रायपुर। माओवादी संगठन MMC जोन ने पहली बार छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताई है। इस पत्र पर प्रदेश सरकार और विपक्ष दोनों ने प्रतिक्रिया दी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और नक्सलियों के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्र की सत्यता स्पष्ट करने पर जोर दिया और कहा कि अगर पत्र सही है तो सरकार को इसके आधार पर निर्णय लेना चाहिए।







