ChhattisgarhEntertainment
झुमका जलाशय में जल्द ही कश्मीर की तरह चलेगा हाउस बोट

बैकुंठपुर। झुमका जलाशय में जल्द ही कश्मीर के डल झील की तरह शिकारा चलता दिखाई देगा। इसके किनारे डेढ़ साल से हाउस बोट को हैदराबाद के कारीगर तैयार कर रहे हैं। ठंड के मौसम में बोट हाउस को चलाने की तैयारी है। डबल डेकर हाउस बोट में 2-2 कमरे और एक-एक हॉल की सुविधा होगी। इसमें 50 से ज्यादा पर्यटक एक बार में सफर कर पाएंगे। हाउस बोट की ऊपरी मंजिल पर किचन सुविधा होगी।
हाउस तैयार होने के बाद सैलानी जलाशय के बीच में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। गौरतलब है कि बोट क्लब परिसर में पहले से 5 फैमिली शिकारा बोट, 14 सीटर 2 मेकेनाइज स्पीड बोट और एक एक्वेरियम एवं पार्किंग है। झुमका जलाशय में हाउस बोट संचालन के लिए दो साल के अनुबंध पर चलाने की प्रक्रिया चल रही है। संचालन के लिए 13 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित है।
