Madhya Pradesh
छतरपुर में दहेज विवाद जयमाला के बाद दूल्हा और बारात फरार

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दहेज लोभी दूल्हे के कारण शादी का मामला चर्चा में है। शांति मैरिज हाउस में टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र से दुल्हन पक्ष अपनी बेटी नीतू की शादी के लिए आया था। जयमाला के बाद दूल्हे के पिता ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की। दुल्हन पक्ष ने मिन्नतें कीं, लेकिन दूल्हे के पिता नहीं माने और दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो गया। शादी में 11 लाख से अधिक खर्च होने के बावजूद दूल्हे के परिवार की मांग से खुशी गम में बदल गई। दुल्हन पक्ष ने मैरिज गार्डन के बाहर हाईवे जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की, और कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।






