Chhattisgarh

आशिका सिंघल पेश करेंगी कथक नृत्य प्रस्तुति

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शहर की बाल कलाकार कु. आशिका सिंघल अपनी मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। मात्र 7 वर्ष की आयु में कथक नृत्य में असाधारण दक्षता प्राप्त करने वाली आशिका, राजकुमार कॉलेज, रायपुर की कक्षा द्वितीय की छात्रा हैं और 4 वर्ष की आयु से निरंतर अभ्यासरत हैं। उन्होंने अपनी कथक गुरु सुश्री नेहा सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। हाल ही में उन्होंने 40वें चक्रधर समारोह, रायगढ़ में भी अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी थी, जिसे दर्शकों एवं विद्वानों ने अत्यंत सराहा। उनके नृत्य में लय, भाव और अभिव्यक्ति की अद्भुत संगति देखने को मिलती है। राज्योत्सव के इस पावन अवसर पर आशिका की प्रस्तुति न केवल कला प्रेमियों के लिए आनंद का क्षण होगी, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को नई पीढ़ी के माध्यम से आगे बढ़ाने का सुंदर उदाहरण भी बनेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button