ChhattisgarhRegion

अग्रवाल मोहल्ला कचना समिति कार्निवाल में खेले टैटू व नेल आर्ट के साथ पतंग भी उड़ाए

Share


रायपुर। अग्रवाल मोहल्ला कचना समिति के द्वारा अग्रवाल कार्निवल 2025 का आयोजन आनंदम वर्ल्ड सिटी में किया गया जहां टैटू आर्ट, नेल आर्ट, तंबोला के साथ नये एवं पुराने गानों पर अग्रवाल मोहल्ला कचना समिति की महिलाएं खूब थिरकी। वहीं दूसरी ओर बच्चों ने नव दुर्गा अवतार पर नृत्य किया गया और पतंग उत्सव में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पतंग उड़ाए। कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल मोहल्ला कचना समिति के सदस्यों ने लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महा मंत्री मनमोहन अग्रवाल, युवा मंडल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, किशन अग्रवाल, विशम्बर अग्रवाल, जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल, राम अग्रवाल, महिला मंडल से उपाध्यक्ष राज अग्रवाल, मंत्री सुनीता मुरारका, संजू अग्रवाल, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल, कचना विधान सभा के संयोजक अशोक गोयल, सह संयोजक सुजीत अग्रवाल, महिला मंडल की संयोजिका विजेता अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, मिरू अग्रवाल, वीणा अग्रवाल उपस्थित थी। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button