
दुर्ग। छत्तीसगढ़ रजिस्टर्ड कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा खनिज विभाग में जारी की जा रही है रॉयल्टी पर्ची व उसके दाम बढ़ाने को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसमें उनके एसोसिएशन द्वारा बढ़ाई गई दरों को कम करने सहित पुरानी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। किंतु प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं,जिसके लिए उनके द्वारा दुर्ग जिला पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसमें लोग आज से धरने पर बैठे हैं। इनमें ये लोगों की प्रमुख मांगे बड़ी हुई रॉयल्टी की दरों को कम करने के साथ ही पुरानी दरों को लागू करने की है। इस अवसर पर उपस्थित संघ के सचिव प्रमोद पांडे ने बताया कि उनके संघ के द्वारा बढ़ी दरों को मांग कर कम करना ही उनकी प्रमुख मांग है और भी पुरानी मांगों को लेकर विगत दिनों गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसके लिए आज यहां धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।