
धमतरी। इतवारी बाजार काम्प्लेक्स स्थित दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से चोरी की लहसुन,प्याज की बोरी व सर्फ पाउडर बरामद किया। दरअसल प्रार्थी अशोक कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोई अज्ञात चोर रविवार की दरमियानी रात इतवारी बाजार काम्प्लेक्स स्थित उनके आलू प्याज की थोक दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर रखी एक बोरी प्याज एवं दो बोरी लहसुन को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के दिशा निर्देश में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही हरिशंकर वैष्णव एवं उसके साथी ललित पटेल के घर में दबिश दी। दोनों संदेहियों के मिलने पर पकड़कर पृथक पृथक पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने मिलकर दुकान से लहसुन,प्याज की बोरी एवं डिटर्जेंट पाउडर चोरी करना स्वीकार करते हुए छिपा कर रखना बताया। इस पर दोनों आरोपियों के कब्जे से लहसुन की बोरी एवं 13.5 किलोग्राम डिटर्जेंट पाउडर बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।