
कोलकाता/रायपुर। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि बंगाल में कभी भी चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी। ममता ने कहा कि वे स्ट्रीट फाइटर है किसी से डरने वाली नहीं है और उनके खिलाफ जितना भी हमले होंगे वह से लड़ने को तैयार है। आज अचानक बंगाल में चुनाव होने के बाद कहकर ममता बनर्जी ने सनसनी फैला दी है।

कोलकाता/रायपुर। बंगाल में चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वहां के राजनीतिक समीकरण तेजी से बनते बिगड़ते जा रहे हैं। मुस्लिम मतदाता वहां हमेशा से की फैक्टर रहे हैं। इस बार भी वे किंग मेकर की अपनी भूमिका निभाने पर ही खुले हुए हैं। मुस्लिम मतदाता ममता के साथ था और ममता के इस वोट बैंक में सेंध लगाने एआईएमएम के ओवैसी वहां पहुंचे थे। और अब मशहूर फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्धकी ने नई पार्टी का ऐलान कर ममता की चिंता और बढ़ा दी है। उनका मुस्लिमों में बड़ा प्रभाव है और वे भी ममता के वोट बैंक में सेंध मार सकते हैं। अब देखना यह है कि ममता ओवैसी के साथ-साथ पीरजादा के भी मैदान में आने से डैमेज कैसे कंट्रोल करती है। हालांकि पीरजादा ने साफ कर दिया है कि अभी वह कोई तालमेल किसी से नहीं कर रहे हैं लेकिन वे यह कहने से भी नहीं चूके कि जब फ्रंट बनेगा तब देखा जाएगा। एक तरफ बीजेपी का लगातार आक्रमक होना। दूसरी तरफ पार्टी के अंदर में ही संतोष और चुनौतियों का सामने आना और तीसरी तरफ मुस्लिम वोट बैंक पर विरोधियों की नजर कुल मिलाकर देखा जाए तो ममता की मुसीबत बढ़ती ही नजर आ रही है।