14-01-2021

रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर इकाई ने एसएसपी को पत्र लिखकर डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमला मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि 7 जनवरी की रात 10 बजे एसएमसी हॉस्पिटल वीआईपी रोड के डायरेक्टर डॉ. सतीष सुर्यवंशी पर उनके स्टाफ अंकित मिश्रा ने जानलेवा हमला किया। उन्हें जान से मारने की कोशिश की। घटना के संबंध में डॉ. सतीष सुर्यवंशी ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल और मानद सचिव डॉ. आशा जैन ने एसएसपी अजय यादव से आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और नर्सिंग होम प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।