
कांकेर। शहर के बीचों बीच गुजरने वाली नेशनल हाईवे सड़क पर वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना अब आम बात हो गई है। इसका मुख्यकारण धीमी गति से चल रही सड़क निर्माण कार्य को ही माना जा रहा है,जिसको लेकर राहगीरों को रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बीच में से गुजरने वाले नेशनल हाईवे सड़क की निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से कुछ महीनों से चल रहा है कही कही आधा अधूरा बने सड़क अपर डिपर होने के कारण भी लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे है। बुधवार को भी एक स्विफ्ट कार थाने के पास सड़क के किनारे उतर गई,जिससे वाहन पलटते पलटते बची व उसमें सवार लोग भी घायल होने से बाल.बाल बचे। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं लोगो का यह भी कहना है कि सड़क आधी अधूरी बनने से जहाँ तक सड़क बनी है वहाँ दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही होने से सड़क सकरी हो गई है दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर मे वाहन के चक्के सीधा सड़क के नीचे आ जाते है,जिससे वाहनों को भी नुकसान पहुंचता है।