22-09-2020

मुंबई। अनन्या पांडे और इशान खट्टर की फिल्म खाली पीली 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। पिछले दिनों अनन्या ने फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन वर्क को पूरा किया। इसी बीच फिल्म खाली-पीली का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। 1 मिनट 53 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज किया है।ट्रेलर में ईशान टैक्सी ड्राइवर के रोल में नजर आ रहे हैं जबकि अनन्या पैसों से भरा बैग लेकर भाग रही हैं और उनके पीछे कुछ गुंडे पड़े हुए हैं। ट्रेलर में जयदीप अहलावत विलेन की भूमिका में दिखाई दे रहें हैं। बता दें कि खाली-पीली को दो अक्टूबर को जी प्लेक्स पर ऑनलाइन रिलीज किया जायेगा। फिल्म की कहानी मुंबई की है और इसे फिल्माया भी मुंबई में ही गया है।
फिल्म के डायरेक्टर मकबूल खान है।