
रायपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण, नई दिल्ली के निरिक्षण कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण ने राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर आ रहे गुणवत्ता समीक्षकों का कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार पिनकिन छन्नालाल पुरबईया मोबाइल नम्बर 9978405599 माह फरवरी में नारायणपुर और बस्तर जिले का दौरा करेंगे। अर्जुन लाल केशरवानी मोबाईल नम्बर 9415423424 कबीरधाम और राजनांदगांव जिले का दौरा करेंगे। भूपेन्द्र सिंह कैरा मोबाईल नम्बर 9412088835 बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले का और गुलाम जीलानी मोबाइल नम्बर 9419056655 बलौदाबाजार और बिलासपुर जिले का दौरा करेंगे। इसी तरह शोभा खन्ना मोबाइल नम्बर 9425091925 और 7024515525 बालोद और राजनांदगांव जिले का, प्रकाश राम सिंह मोबाइल नम्बर 9425258582 नारायणपुर और कोण्डागांव जिले का दौरा करेंगे। राधेश्याम झानवर मोबाइल नंबर 9166062444 जांजगीर और रायगढ़ जिले का और अनिल कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 7018911169 और 9816804033 कोरबा और जांजगीर चांपा जिले का जिले का दौरा करेंगे और वहां निर्माणाधीन सडक़ों का गुणवत्ता परीक्षण करेंगे।

रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निमार्णाधीन कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे जशपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम और सूरजपुर जिले का दौरा करेंगे। इन जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निमार्णाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक हरिबंश सिंह (मोबाइल नंबर 9415221049) 23 फरवरी से 27 फरवरी तक जशपुर में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। अशोक कुमार परवान (मोबाइल नंबर 9941809109) दंतेवाड़ा में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक, इलाही मोहम्मद (मोबाइल नंबर 9412296112 व 9794329797) कबीरधाम में 19 फरवरी से 24 फरवरी तक और धरम राज (मोबाइल नबर 9453847888 व 7007803930) सूरजपुर में 20 फरवरी से 25 फरवरी तक सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे।

रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निमार्णाधीन कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा इस माह सितंबर में निर्धारित किया गया है। राज्य में सड़कों के परीक्षण के लिए 3 राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक 6 जिलों के दौरे पर रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर माह में राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निमार्णाधीन सड़कों का गुणवत्ता परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नंबर-9431106230 और 7070799381 है। इसी प्रकार कांकेर और बालोद जिले में कुलदीप राव मोबाइल और कोंडागांव व नारायणपुर जिले में दिलीप कुमार प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निमार्णाधीन कार्यों का गुणवत्ता परीक्षण करेंगे। दिलीप कुमार का मोबाइल नंबर-9918857356 और कुलदीप राव का मोबाइल नंबर-9418045000 है।