14-08-2020

रायपुर/मुंगेली। जिले के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने रोजगार कैम्प का आयोजन 18 अगस्त को किया जायेगा। छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देश और कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में जिले के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने रोजगार कैम्प का आयोजन 18 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।