13-06-2020

भिलाई। शादी के झांसा देकर दोस्त की बीवी से जबरदस्ती अनाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। खुर्सीपार थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,363,366,376,450,506 के तहत अपराध कायम किया है। खुर्सीपार टीआई सुरेन्द उके ने बताया कि रायपुर निवासी राजबीर सिंह ट्रांसपोर्टर है। उसकी दोस्ती खुर्सीपार एक ट्रांसपोर्टर से हुई। इस दरम्यान छह माह पहले दोस्त की पत्नी को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती अनाचार किया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी फ़ोटो वायरल करने की धमकी भी दिया करता था। इसके अलावा महिला ने पुलिस को बताया कि नांदेड में राजबीर सिंह कई महिला के साथ इस तरह की घटना कर चुका है। इस बात की जानकारी स्वयं राजबीर ने पीड़ित महिला को दिया था।