22-05-2020

रायपुर। लॉक डाउन की अवधि में रायपुर जिले में शादी और अंतिम संस्कार के लिए तहसीलदार से अनुमति लेनी होगी। कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने तहसीलदारों को उनके क्षेत्र के संबंधित व्यक्तियों के आवेदन के लिए अधिकृत किया है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि विवाह के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक समय में अधिकतम 10 व्यक्तियों को उपस्थित रहने की अनुमति दी जा सकती है। इसी तरह तहसीलदार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए एक समय में अधिकतम 20 व्यक्तियों को अनुमति प्रदान कर सकते हैं।
कलेक्टर ने रायपुर तहसील के लिए अमित कुमार बेक, तिल्दा तहसील के लिए राकेश ध्रुव ,आरंग तहसील के लिए नरेंद्र कुमार बंजारा और अभनपुर तहसील के लिए शशिकांत कुर्रे को अधिकृत किया है।